17 SEPT
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को बर्थडे विश किया, जहां वो उनके साथ रोमांटिक होती दिखीं. वो बेटी मालती के साथ उनके कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं.
एक फोटो में वो पति संग कोजी होती, उन्हें लिप किस करती दिखीं. ये देख बेटी मालती को इतनी शर्म आई कि आंख ही बंद कर ली.
कॉन्सर्ट में मालती मैरी ने जहां खूब लाइम लाइट लूटी वहीं प्रियंका ने पति निक को खूब चीयर किया. और साथ ही अपने मिस वर्ल्ड के दौरान का एक किस्सा भी बताया.
प्रियंका ने बताया इसी स्टेज पर 24 साल पहले वो मिस वर्ल्ड बनी थीं. तब लोग उनके सिर्फ कॉन्फिडेंस को देख रहे थे लेकिन वो अपनी ड्रेस से परेशान थीं.
प्रियंका बोलीं- 24 साल पहले इसी मैदान पर मुझे मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. उस समय इसे मिलेनियम डोम कहा जाता था.
मैं अपने 18 साल के छोटे से उत्साह, घबराहट और कम्पेटिटिवनेस को कभी नहीं भूल पाऊंगी, जो दिखने और बनने की कोशिश कर रही थी.
30 नवंबर 2000 की एक याद जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी, वो है हेमंत त्रिवेदी की खूबसूरत ड्रेस के साथ पेंसिल हील्स पर संतुलन बनाने का एहसास, जो पूरी शाम गिरती रही.
क्योंकि मेरा बॉडी टेप टिक नहीं पा रहा था, क्योंकि मैं घबराहट के कारण बहुत पसीना बहा रही थी. इसलिए अगर आप जीतने के बाद की तस्वीरों को गूगल करेंगे...
तो मैं आभार में नमस्ते करती हुई दिख रही हूं, लेकिन एक्चुअल में मैं अपनी ड्रेस को ऊपर रखने की पूरी कोशिश कर रही हूं. साफतौर पर मैं बच गई और अंत में सब ठीक रहा.