10 साल छोटे पति संग एक्ट्रेस का रोमांस, हसीन वादियों में किया Liplock, बेटी ने ऐसे किया रिएक्ट

22 Sept 2024

Credit: Social Media

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड और हॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों के बीच का प्यार फैंस को कपल गोल्स देता है.

निक-प्रियंका का रोमांस

निक जोनस ने अब अपनी डार्लिंग वाइफ प्रियंका और बेटी मालती संग टाइम स्पेंड करते हुए एक शानदार वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में निक और प्रियंका रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. दोनों ने हसीन वादियों के बीच एक दूजे को प्यार से लिपलॉक किया. 

इस दौरान कपल की लिटिल डॉल मालती उन्हें मुस्कुराकर देखती रहींं. बेटी और प्रियंका के लिए निक का प्यार देखते ही बनता है. 

वीडियो में निक ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस की झलक भी दिखाई. साथ ही प्रियंका और मालती के मदर-डॉटर मोमेंट्स को भी फैंस संग शेयर किया. 

खूबसूरत वीडियो शेयर करके हुए निक ने हार्ट इमोजी बनाई. फैंस भी कपल की केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं. फैंस निक-प्रियंका को बेस्ट कपल बता रहे हैं. 

वहीं, दूसरी ओर प्रियंका ने भी निक और अपनी फैमिली संग खास पल एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. 

बता दें कि प्रियंका और निक ने 2018 में ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की शादी का जश्न कई दिनों तक चला था. कपल ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती का वेलकम किया था. शादी के 6 साल बाद भी कपल के बीच बेशुमार प्यार है.