गदर 2 की सक्सेस के बाद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
प्रियंका ने 2003 में अनिल शर्मा की फिल्म 'द हीरो लव स्टोरी ऑफ स्पाई' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. डायरेक्टर का कहना है कि फिल्म से पहले प्रियंका ने अपनी नोज सर्जरी कराई थी.
सर्जरी कराने के बाद एक्ट्रेस का चेहरा काफी बदल गया था, जिसे देखकर वो हैरान थे. अनिल बताते हैं- मैंने प्रियंका को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था. मेरी पत्नी ने खुद उन्हें चेक दिया था.
'गदर रिलीज के बाद अमेरिका-यूरोप टूर पर गया था. वहां से जब लौटा, तो पता चला कि प्रियंका ने नाक की सर्जरी करा ली है.'
'क्योंकि उन्हें Julia Roberts की तरह दिखना था, ऐसी खबरें मैंने अखबार में छपी थीं. मैं ये जानकर हैरान था, क्योंकि वो पहले अच्छी दिखती थीं.'
अनिल आगे कहते हैं - मैं जब भारत लौटा, तो प्रियंका को मिलने बुलाया, वो पेरेंट्स के साथ मिलने आईं. सर्जरी के कारण उनका चेहरा खराब हो गया था. वो बहुत काली दिख रही थीं.
'उनके पेरेंट्स बहुत अच्छे थे. पर प्रियंका को लेकर उनकी आंखों में आंसू थे. मैंने उनसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा मुझे साइनस की दिक्कत थी. इसलिए कराना पड़ा.'
इतना कहने के बाद प्रियंका, अनिल को साइनिंग अमाउंट देकर बरेली वापस जा रही थीं. पर डायरेक्टर ने उनसे पैसा नहीं लिया.
मेकअप आर्टिस्ट की मदद से उन्होंने प्रियंका के लुक पर काम कराया और इसी तरह उनका बॉलीवुड़ डेब्यू हुआ.