विदेश में सेटल होने के सालों बाद प्रियंका को आई बॉलीवुड की याद, करेंगी कमबैक?

24 OCT 2024

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार हैं, वो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वो जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ में नजर आएंगी.

हिंदी मिस कर रहीं प्रियंका 

हालांकि एक्ट्रेस लंबे समय से पॉप सिंगर निक जोनस से शादी कर यूएस में सेटल हैं. कपल की एक बेटी भी है. 

लेकिन अब प्रियंका को अपने देश भारत और बॉलीवुड फिल्मों की याद सताने लगी है. लगता है एक्ट्रेस जल्द ही कमबैक करने वाली हैं.

प्रियंका ने फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में कहा- मुझे नाचना, गाना और हिंदी में बोलना या किसी दूसरी भाषा में बात करना बहुत याद आता है. 

मुझे स्लो-मोशन डांसिंग की याद आती है. मैं सभी से कह रही हूं, मेरे पास कुछ सही लेकर आओ. मैं इन दिनों बहुत सारी स्क्रिप्ट पढ़ रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही कुछ तय कर लूंगी.

प्रियंका ने हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच के डिफ्रेंस पर भी बात की और कहा- बॉलीवुड में लोगों के पास बहुत सारे 'जुगाड़' और काम करवाने का तरीका होता है. 

हम इसे लेकर थोड़े रोमांटिक हैं, जैसे 'अरे हो जाएगा, कर लेंगे' इसलिए ये काम करने का एक बहुत ही अलग तरीका है.

मुझे लगता है कि हमारी क्रिएटीविटी कभी-कभी सुपर ऑर्गेनिक हो जाती है. यही बड़ा फर्क है जो मैंने देखा है. वरना दुनियाभर में एक ही तरह से फिल्म बनती है.

प्रियंका की बतौर एक्ट्रेस आखिरी हिंदी फिल्म 2021 में द व्हाइट टाइगर थी. उनकी होम प्रोडक्शन मराठी फिल्म पाणी 18 अक्टूबर को रिलीज हुई है.