30 NOV 2024
Credit: Social Media
प्रियंका चोपड़ा सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि दुनिया की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. प्रियंका अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं.
हर मां की तरह प्रियंका की मां मधु चोपड़ा को भी उनकी सक्सेस पर गर्व है. लेकिन एक चीज ऐसी है, जिसे लेकर एक्ट्रेस की मां को आज भी पछतावा होता है.
एक पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा की मां ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बेटी को 7 साल की छोटी उम्र में बोर्डिंग स्कूल भेजने का उन्हें अभी तक पछतावा है.
मधु चोपड़ा बोलीं- मुझे नहीं पता, लेकिन क्या मैं एक सेल्फिश मां थी. मुझे आज भी पछतावा होता है. मैं आज भी इस बात पर रोती हूं. मेरे लिए ये बहुत मु्श्किल था.
लेकिन हर शनिवार में अपना काम छोड़कर ट्रेन लेकर प्रियंका से मिलने जाती थी. लेकिन ये उसके लिए मुश्किलें पैदा कर रहा था, क्योंकि वो अपने बोर्डिंग स्कूल में एडजस्ट नहीं हो पा रही थी.
हर शनिवार वो मेरा इंतजार करती थी और फिर रविवार को मैं उसके साथ रहती थी. फिर हफ्तेभर टीचर मुझसे कहती थीं- आप यहां आना बंद करिए. आप नहीं आ सकतीं.
बेटी प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजने के फैसले पर मधु चोपड़ा ने कहा कि उन्हें इसपर पछतावा भी है और गर्व भी.
मधु बोलीं- उस फैसले पर मुझे पछतावा है. लेकिन प्रियंका सही रास्ते पर चलीं. आज वो अपने पैरों पर खड़ी हैं.
बता दें कि प्रियंका अपनी मां मधु चोपड़ा का काफी क्लोज हैं. मधु ने हर उतार-चढ़ाव और सुख-दुख में अपनी बेटी का साथ दिया है. वो कई दफा सेट पर भी प्रियंका के साथ जाती थीं.