20 NOV 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम जमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी जर्नी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
प्रियंका को उनके टैलेंट, हार्ड वर्क और फैमिली सपोर्ट ने ऊचाइंयों पर पहुंचाया है. उन्होंने अपनी जर्नी में कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन वो मेहनत करती गईं और आगे बढ़ती गईं.
अब प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने बॉलीवुड में अपनी बेटी की जर्नी पर बात की है.
एक पॉडकास्ट में प्रियंका की मां बोलीं- फिल्में हमारे लिए एकदम नई थीं. हमारी आंखों में पहले से स्टार्स थे.
उस वक्त मैंने ये नहीं सोचा था कि ये नरक का गड्ढा है. इतनी नेगेटिव बातें कभी हमारे ख्याल में भी नहीं आई थीं.
लेकिन जब हमने इंडस्ट्री में कदम रखा तो हमने सिर्फ गंदगी देखी. शुरू-शुरू में थोड़ी तकलीफ तो होती थी.
मधु चोपड़ा आगे बोलीं- प्रियंका ने एक दिन हमें बैठाया और कहा- मॉम आप मुझे सबसे बेस्ट तरीके से जानती हो. तो इन सब बकवास चीजों पर क्यों ही यकीन करना है? उसके बाद सबकुछ ठीक हो गया.
प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल आइकॉन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस पिछले साल 'सिटाडेल' में दिखी थीं. उनकी आखिरी मूवी 'लव अगेन' थी.