प्रियंका-निक की उम्र में 10 साल का अंतर, रिश्ते पर पड़ा फर्क? मां मधु बोलीं- कभी उस नजर से...

29 May 2024

Credit: Instagram

साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की थी. वो इंडस्ट्री के पावर कपल्स में शुमार हैं.

हैप्पी कपल हैं प्रियंका-निक

जब उनकी शादी हुई थी उनके बीच का ऐज गैप डिफरेंस चर्चा में रहा था. दोनों की उम्र के बीच 10 साल का फासला है.

Filmygyan को दिए इंटरव्यू में प्रियंका की मां ने कपल के ऐज गैप पर रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, उम्र के फासले से फर्क नहीं पड़ता.

मधु चोपड़ा ने कहा- कपल के बीच उम्र का जो भी फासला है उससे कोई फर्क नहीं पड़ा. आदमी अच्छा, लड़की अच्छी, दोनों एक दूसरे की चिंता करते हैं, बस और क्या चाहिए.

हमारे बीच इस चीज को लेकर कोई डिस्कशन तक नहीं हुआ था. मैने उस नजर से देखा ही नहीं. मैं खुश थी, बोलने वाले बोलते रहे.

मधु चोपड़ा ने अपनी निक से पहली मुलाकात का भी जिक्र किया. वो कहती हैं- जब निक इंडिया आए और मुझसे मिले,  वो मुझे प्रियंका की गैरमौजूदगी में लंच पर लेकर गए.

निक ने मुझसे पूछा मैं प्रियंका के लिए कैसा लड़का चाहती हूं. मैंने उन्हें वो सारी क्वॉलिटी बताईं.

निक ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा मैं ही वो लड़का हूं. क्या मैं वो शख्स बन सकता हूं? मैं वादा करता हूं आपकी लिस्ट में से कुछ भी नहीं छूटेगा.

मधु चोपड़ा ने बताया वो निक के इस रिस्पॉन्स से काफी खुश हुईं. उन्हें निक अपनी बेटी के लिए आइडल पार्टनर लगे.