क्या आपने देखा? प्रियंका के नए टैटू पर टिकी सबकी नजरें, फैन्स बोले- बेस्ट मां...

14 Sep 2024

Credit: Priyanka Chopra

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ फ्रांस वेकेशन पर गई हुई हैं. एक्ट्रेस ने 13 सितंबर को कुछ फोटोज शेयर कीं.

वेकेशन पर प्रियंका चोपड़ा

इन फोटोज में प्रियंका को बिकिनी में देखा जा सकता है. निक के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है. और बेटी मालती के साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है. 

परिवार के तीनों लोग एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में बिजी नजर आ रहे हैं. प्रियंका सर्फिंग करती हुईं भी दिख रही हैं. 

प्रियंका और निक ने खुद का यॉट बुक किया हुआ है, जिसपर तीनों सवार होकर समंदर का आनंद ले रहे हैं. होटल स्टे और समंदर किनारे के भी कुछ मोमेंट्स प्रियंका ने शेयर किए हुए हैं.

प्रियंका ने फोटोज के कैप्शन में लिखा है- एक किताब के लिए, मेरी जिंदगी के प्यार के साथ लाइफ से एक ब्रेक पर हूं. हम साउथ फ्रांस में हैं. 

प्रियंका की फोटोज तो फैन्स को पसंद आ ही रहीं हैं, लेकिन कुछ की नजर, प्रियंका के नए टैटू पर टिकी हैं. पिता के बाद प्रियंका ने बेटी मालती के फेस का टैटू अपने सीधे हाथ पर कराया है. 

ब्लैक एंड व्हाइट इंक टैटू से मालती का चेहरा बना हुआ है, जो लाइमलाइट में आ गया है. बहुत ही सफाई से इसे बनाया गया है. फैन्स प्रियंका को 'बेस्ट मां' बता रहे हैं.