17 DEC 2024
Credit: Instagram
'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा विदेश में पति निक जोनस और नन्ही बेटी मालती मैरी के साथ ड्रीम लाइफ जी रही हैं. एक्ट्रेस हर त्योहार को परिवार संग खास अंदाज में सेलिब्रेट करती हैं.
प्रियंका अब क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ही सेलिब्रेशन मूड में आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने परिवार संग अपने घर में प्री-क्रिसमस पार्टी की, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को भी दिखाई है.
Credit: Credit name
पहली फोटो में प्रियंका ऑल रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि निक ब्लैक एंड व्हाइट सूट में हैंडसम लगे. बैकग्राउंड में क्रिसमस थीम पर बेस्ड खूबसूरत डेकोरेशन दिखी.
Credit: Credit name
जश्न ने प्रियंका और निक एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आए. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं.
Credit: Credit name
एक फोटो में प्रियंका-निक की लाडली बेटी क्रिकेट खेलती नजर आईं. हाथ में क्रिकेट बैट थामे नन्ही मालती सुपर क्यूट लगीं.
Credit: Credit name
किसी तस्वीर में मालती खेलती दिखीं तो किसी फोटो में वो अपना लंच एन्जॉय करती नजर आईं. परिवार संग कोजी क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- Home.
Credit: Credit name
देसी गर्ल की ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस प्रियंका और निक को अपना फेवरेट कपल बता रहे हैं.
Credit: Credit name