15 JAN 2024
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की नन्ही बेटी मालती मैरी आज 15 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नन्ही मालती आज 3 साल की हो गई हैं.
मालती के बर्थडे पर उनकी नानी और प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने नातिन को खास अंदाज में विश किया है.
मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नन्ही मालती का एक एडोरेबल वीडियो शेयर किया है, जिसमें मालती कभी पेरेंट्स संग घूमती दिखाई दे रही हैं, तो कभी मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
मधु चोपड़ा ने नातिन संग अपने स्पेशल मोमेंट्स की भी झलक दिखाई है. वीडियो में मालती हमेशा की तरह सुपर क्यूट लग रही हैं.
मालती को विश करते हुए मधु चोपड़ा ने अपनी नातिन पर खुलकर प्यार लुटाया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमारी जिंदगी की रोशनी, मालती मैरी को हैप्पी बर्थडे. तुम्हारा बर्थडे भी तुम्हारी तरह मैजिकल हो.
मधु चोपड़ा की पोस्ट पर फैंस भी मालती पर प्यार लुटा रहे हैं और प्रियंका-निक की लिटिल प्रिंसेस को बर्थडे विश कर रहे हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी के 4 साल बाद सरोगेसी की मदद से साल 2022 में बेटी का वेलकम किया था. अपनी प्रिंसेस संग दोनों खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.