अनंत-राधिका की शाही शादी: VIP मेहमानों का आना शुरू, सबसे पहले आईं प्रियंका चोपड़ा

11 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न और बड़ा हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने पति और सिंगर निक जोनस संग मुंबई पहुंच गई हैं.

प्रियंका-निक पहुंचे मुंबई

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. उनकी फोटोज लेने के लिए पैपराजी वहां खड़ी थी. ऐसे में दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए.

कपल को मैचिंग व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में देखा गया. प्रियंका को-ऑर्ड सेट पहने थीं तो वहीं निक शर्ट और पैंट में दिखे.

प्रियंका ने पैपराजी को इशारा किया कि वो बाद में उनके लिए पोज करेंगी. इसके बाद कपल अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गया. निक और प्रियंका मुंबई आकर काफी खुश हैं.

प्रियंका और निक जिस वक्त एयरपोर्ट पर आए तब बारिश हो रही थी. मुंबई के मॉनसून की झलक पाकर एक्ट्रेस का दिल खुश हो गया. ऐसे में उन्हें आसमान की वीडियो भी शेयर की.

प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक और फोटो शेयर की है. इसमें दुबई-मुंबई और डेट लिखी है. एक्ट्रेस को किसी का हाथ पकड़े देखा जा सकता है. उन्होंने अंबानी के नाम का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.

निक और प्रियंका के आने से अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन में चार चांद लगना लाजमी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, और भी कई ग्लोबल सितारे अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. इसके लिए वो कोलकाता से मुंबई पहुंच पहुंच गई हैं. अंबानी परिवार का जश्न सही में देखना लायक होगा.