'कपड़े छोटे हों, अंदर का सब दिखे', डायरेक्टर ने की थी ड‍िमांड, प्र‍ियंका ने छोड़ी मूवी

13 MAR 2025

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा से एक बार एक डायरेक्टर इतने छोटे कपड़े पहनने की डिमांड की थी, उसका कहना था कि कपड़े इतने छोटे हों कि अंदर का सब विजिबल हो. 

प्रियंका से की भद्दी डिमांड

इसके बाद प्रियंका को बहुत बुरा लगा और उन्होंने फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया. फोर्ब्स पावर वुमन समिट में बोलते हुए, प्रियंका ने बताया कि उस वक्त वो महज 19 साल की थीं.

प्रियंका बोलीं, 'मैं डायरेक्टर से बात कर रही थी और मैंने कहा, 'क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और बताएंगे कि कपड़ों के मामले में आपको क्या चाहिए?'

मैं उनके ठीक बगल में खड़ी थी, जब उन्होंने फोन उठाया और कहा, 'लोग उसे देखने के लिए सिनेमाघर आएंगे, जब वो अपनी पैंटी दिखाएगी. 

'पैंटी बहुत छोटी होनी चाहिए, ताकि मैं भी उसे देख सकूं. थियेटर में सामने बैठे लोगों को उसकी पैंटी दिखनी चाहिए और उन्होंने यही बात चार बार कही.'

'उस डायरेक्टर ने ये बातें हिंदी में कही थी, जो सुनने में और भी बुरा लगेगा. मैं उसकी इस हरकत से हैरान थी और उसी रात मैंने अपनी मां को पूरी बात बता दी थी.'

प्रियंका बोलीं,' मैंने अपनी मां से कहा कि मैं उसके चेहरे की तरफ नहीं देख सकती. अगर वो मेरे बारे में ऐसा सोचता है. अगर मैं इतनी छोटी हूं, तो वहां ग्रोथ के लिए कोई जगह नहीं है.'

प्रियंका ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और इससे किनारा कर लिया था. वो बोलीं, 'मैं जो भी बनना चाहती हूं, वो मेरी पसंद होगी. मैं जिस तरह से दिखना चाहती हूं, वो भी मेरी पसंद होगी. 

किसी की सोच ही उसकी रिएलिटी होती है और मेरी धारणा ही मेरी पहचान होगी. मुझे फिल्म से निकलने का कोई मलाल नहीं है.