5 Mar
Credit: Instagram
फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म सुपर डुपर हिट रही थी.
लेकिन क्या आप जानते हैं फीमेल लीड के लिए मेकर्स की पहली पसंद दीपिका नहीं थीं. उनसे पहले प्रियंका को कास्ट किया गया था.
लेकिन लास्ट मिनट पर भंसाली ने प्रियंका को रिप्लेस कर दिया था. दीपिका को लिया गया और प्रियंका को आइटम सॉन्ग 'राम चाहे लीला' ऑफर किया गया.
Lehren Retro को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने ये खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि रिप्लेस होने के बाद भी प्रियंका निराश नहीं हुई थीं.
मधु चोपड़ा ने कहा- मैं अपने पेशेंट्स के साथ क्लीनिक में थी. तब प्रियंका भंसाली के ऑफिस गई थी. जब लौटीं तो बताया कि बस आइटम सॉन्ग कर रही है.
मैंने पूछा क्या हुआ. तो प्रियंका ने कहा कि यही बेहतर है. शायद प्रियंका ने सोच समझकर फैसला लिया होगा.
उनमें (प्रियंका-भंसाली) अच्छी बात हुई होगी तभी प्रियंका आइटम सॉन्ग करने को राजी हुई. क्योंकि वो लोग आज भी दोस्त हैं.
मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका बदला लेने का एटीट्यूड नहीं रखती हैं. संजय लीला भंसाली के साथ काम करना इतना आसान नहीं है.
फिल्म बाजीराव मस्तानी का जिक्र करते हुए मधु चोपड़ा ने बताया कि संजय ईजी डायरेक्टर नहीं हैं. उन्हें अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट करना एक्टर्स का टारगेट होता है.
काशीबाई का रोल मुश्किल था. क्योंकि सारे शॉट्स टाइट थे. प्रियंका के फेशियल एक्सप्रेशंस पर काफी फोकस था. काशीबाई के एक्सप्रेशंस ही सब कुछ थे.