ढाई साल की मालती ने नानी संग बनाई रोटियां, देखकर इमोशनल हुईं प्रियंका, फैंस खुश

2 अगस्त 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द बल्फ' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस को दमदार एक्शन करते देखा जाने वाला है. शूटिंग के बीच प्रियंका बेटी मालती संग भी टाइम एन्जॉय कर रही हैं.

मालती ने बनाई रोटी

प्रियंका ने अब बेटी मालती मेरी चोपड़ा जोनस की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. इसमें नन्ही मालती को रोटी बेलते देखा जा सकता है.

एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग से थककर घर वापस आने पर उन्हें मां के हाथ का बना स्वादिष्ट खाना खाने को मिला. साथ ही उन्होंने बेटी मालती को नानी की मदद करते देखा.

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा और दोस्त अंजुला आचार्य की खाना पकाते हुए वीडियो भी शेयर की है. दोनों के हाथ का खाना खाकर प्रियंका को सुकून मिला.

खाने के अलावा प्रियंका ने बेटी मालती संग गाना गाने और मस्ती की वीडियो भी शेयर की है. इसमें उन्हें बच्ची को गोद में उठाए झुलाते हुए देखा जा सकता है.

फैंस मालती का प्यारा अंदाज देखकर खुश हो गए हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स नन्ही मालती पर खूब प्यार और तारीफ लुटा रहे हैं.

अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से प्रियंका चोपड़ा लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस इसमें धुआंधार एक्शन करती दिखेंगी, जिसकी झलक को फैंस को देती रहती हैं.

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नो-मेकअप लुक में फोटो शेयर की है. इस क्यूट फोटो में एक्ट्रेस कर्ली बालों में फैंस का दिल जीत रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस की बेटी मालती का जन्म जनवरी 2022 को हुआ था. एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ लॉस एंजलिस में रहती हैं.