4 FEB
Credit: Instagram
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज सक्सेसफुल हैं, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है.
करियर की शुरुआत में भद्दे कमेंट सुने, जिनकी वजह से वो टूट गई थीं. लेकिन आगे बढ़ने का हौसला एक्ट्रेस ने हमेशा बनाए रखा.
फोर्ब्स पावर वुमन समिट में प्रियंका ने उस वाकये को याद किया जब वो 19 साल की थीं. इडस्ट्री में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं.
उन्होंने बताया एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने डायरेक्टर से कहा वो उनकी स्टाइलिस्ट से बात करें. ताकि उन्हें पता हो उनके कपड़ों की कैसे स्टाइलिंग होनी है.
प्रियंका से डायरेक्टर ने कहा- लोग तुम्हारी फिल्मों को देखने तभी आएंगे जब तुम अंडरगारमेंट दिखाओगी. ड्रेस बहुत छोटी होनी चाहिए ताकि मुझे तुम्हारे अंडरगारमेंट दिखे.
क्या तुम उन लोगों को जानती हो जो आगे बैठे होते हैं? उन्हें तुम्हारे अंडरगारमेंट दिखने चाहिए. डायरेक्टर ने करीबन 4 दफा ये बात कही. हिंदी में भी इसे बोलना एकदम भद्दा है.
इस बात से प्रियंका हिल गईं. घर आकर उन्होंने मां को बताया कि वो उस शख्स का चेहरा नहीं देख सकतीं.
प्रियंका ने वो मूवी छोड़ दी थी. एक्ट्रेस ने बताया अपने करियर में आज तक उन्होंने उस डायरेक्टर संग काम नहीं किया है. एक्ट्रेस का कहना है वो जो करेंगी, उनकी चॉइस होगी.
इससे पहले भी प्रियंका ने बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल को रिवील किया है. कैसे उन्हें सर्जरी कराने की सलाह मिली थी. उनके स्किन टोन पर कमेंट किए गए.