'कटोरी कट' में प्रियंका, 9 साल की उम्र में दिखती थीं ऐसी, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस

1 OCT

Credit: Instagram

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा बड़ी हस्ती हैं. उनके हुस्न के चर्चे होते हैं. एक्ट्रेस को मोस्ट स्टाइलिश डीवा में काउंट किया जाता है.

प्रियंका का ट्रांसफॉर्मेशन

लेकिन क्या आपने 9 साल की प्रियंका को देखा है? नहीं, तो देख लीजिए, यकीन मानें पहचान नहीं पाएंगे.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी दो फोटोज का कोलाज शेयर किया है. एक तस्वीर में वो 9 साल की हैं, दूसरी में 17 साल की हैं.

जब एक्ट्रेस 9 साल की थीं उनके बॉय कट हेयर थे. मां मधु चोपड़ा ने उनका ये स्टाइल सेट किया था. दूसरी फोटो मिस इंडिया टाइटल जीतने के बाद की है.

पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए लिखा- मुझे 9 साल की फोटो पर ट्रोल मत करना. हैरानी होती है ग्रूमिंग और प्यूबर्टी किसी लड़की को कैसा बना सकते हैं.

अपने बॉयकट हेयरस्टाइल के बारे में बताते हुए प्रियंका ने लिखा- मेरी मां को धन्यवाद, मैंने ये कटोरी कट लिया था, ताकि स्कूल में ज्यादा परेशानी ना हो.

दूसरी फोटो 2000 में मिस इंडिया जीतने के बाद की है, मेकअप, लंबे बालों और वार्डरोब में मैं दिख रही हूं. दोनों फोटोज एक दशक से भी कम समय में ली गई है.

जैसा कि ब्रिटनी स्पीयर्स ने कहा है, मैं एक लड़की नहीं हूं, एक महिला नहीं हूं. शोबिज में एंट्री के वक्त मुझे बिल्कुल ऐसा ही महसूस हुआ था.

करीबन 25 साल बाद.. अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं. क्या हम सभी ऐसा नहीं करते हैं? अपने पुराने दिनों को देखकर अक्सर दयालु हो जाती हूं.

अपने यंग ऐज के बारे में सोचें और जानें उसने आपके लिए कितना कुछ किया है. खुद से प्यार करें, आज आप जहां हैं वहां पहुंचने के लिए आपने बहुत कुछ सहा है.