हनीमून पर प्र‍ियंका चोपड़ा की भाभी, ब‍िकिनी में दिए पोज, पति ने खींची तस्वीरें

10 MARCH

Credit: Instagram

7 फरवरी को प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने धूमधाम से अपनी लेडीलव नीलम उपाध्याय संग शादी की थी.

हनीमून पर प्रियंका के भाई-भाभी

मुंबई में कपल की ग्रैंड वेडिंग हुई थी. नीलम ने इंस्टा पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं.

कपल मालदीव में हनीमून पर गया. यहां नीलम का ग्लैमरस अवतार दिखा. समंदर में बिकिनी पहनकर वो टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं.

पति सिद्धार्थ संग भी नीलम ने रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. दोनों साथ में खुश दिखे. कपल ने मालदीव को एक्सपलोर किया.

नीलम ने फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट किया, अपनी लाइफ की बेस्ट मसाज करवाई, नाइट स्नॉर्कलिंग का मजा लिया.

इसके अलावा जी भरकर खाना खाया. पति संग डेट नाइट पर गईं. सभी मोमेंट्स को नीलम ने कैमरे में कैद किया है.

नीलम और सिद्धार्थ की तस्वीरों को फैंस ने पंसद किया है. उनकी जोड़ी को यूजर्स ने ढेर सारा प्यार दिया है.

नीलम की इन ग्लैमरस फोटोज को उनके पति सिद्धार्थ ने कैमरे में कैद किया है. बिकिनी में नीलम का बोल्ड अवतार दिखा.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीलम पेशे से एक्ट्रेस हैं. वो कई साउथ फिल्मों में दिखी हैं. हालांकि 2015 के बाद से वो स्क्रीन से गायब हैं.