8 Mar 2025
Credit: Priyanka Chopra
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में 4 घर बेचे हैं. सभी लग्जूरी अपार्टमेंट थे. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका ने चारों घर 16 करोड़ की कीमत में बेचे हैं.
मुंबई के अंधेरी ईस्ट में स्थित 4 घर 16.17 करोड़ में बेचे गए हैं. 3 फ्लैट 18वीं फ्लोर पर थे. जो 3.45 करोड़, 2.85 करोड़ और 3.52 करोड़ में बेचे गए हैं.
चौथा घर 19वीं मंजिल पर था, जिसे 6.35 करोड़ में बेचा गया है. चारों घर की स्टैम्प ड्यूटी 83 लाख रुपये दी गई है. 3 मार्च को डील फाइनल हुई है.
Architectural Digest India के मुताबिक, प्रियंका ने साल 2021 में वर्सोवा, मुंबई में दो घर बेचे थे. इसके बाद साल 2023 में इन्होंने दो पेंटहाउस बेचे थे.
प्रियंका के कई जगह घर हैं जो उन्होंने खरीदे हुए हैं. सभी घरों में उन्होंने पैसा लगाया हुआ है. प्रियंका का गोवा, न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलिस में भी घर हैं.
प्रियंका अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रहती हैं. जल्द ही इनकी वेब सीरीज 'हेड्स ऑफ स्टेट' रिलीज होगी.