42 साल की हुईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक हुए रोमांटिक, समंदर किनारे कपल का Liplock

18 July 2024

Credit: Instagram

देसी गर्ल से ग्लोबल स्टार बनीं प्रियंका चोपड़ा 42 साल की हो गई हैं. 18 जुलाई को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

हैप्पी बर्थडे प्रियंका

निक ने अपनी खूबसूरत पत्नी के खास दिन को अपनी स्पेशल पोस्ट के जरिए शानदार बनाने की कोशिश की है.

उन्होंने इंस्टा पर प्रियंका संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. साथ ही एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

कैप्शन में लिखा है- जो महिला तुम हो. मैं कितना लकी हूं. हैप्पी बर्थडे माय लव. फैंस भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

फोटोज में निक और प्रियंका एक दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं. पूल और समंदर किनारे वो चिल करती दिखीं.

एक फोटो में कपल रोमांटिक होता नजर आया. समंदर किनारे निक-प्रियंका लिपलॉक करते दिखे.

फैंस ने उनकी केमिस्ट्री को धमाकेदार बताया है. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लवी-डवी फोटोज शेयर करता है.

बीते दिनों निक और प्रियंका को इंडिया में अनंत अंबानी की शादी में देखा गया था. यहां दोनों ट्रैडिशनल लुक में छा गए.

निक ने अंबानी के जश्न में खूब एंजॉय किया. प्रियंका ने अनंत की बारात में डांस किया. उनके वीडियोज वायरल हैं.