पिता की मौत के 4 दिन बाद काम पर लौटी थीं प्र‍ियंका, लात-घूसे चलाकर निकाला दर्द 

12 DEC 2024

Credit: Instagram

मैरी कॉम फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा की खूब तारीफ की जाती है, एक्ट्रेस ने कैरेक्टर को निभाने के लिए जी जान लगी दी थी.

जब दर्द में प्रियंका ने की शूटिंग

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में फाइट सीक्वेंस की शूटिंग से पहले प्रियंका के पिता अशोक चोपड़ा का कैंसर से निधन हो गया था. 

लेकिन प्रियंका घर पर नहीं बैठीं, वो पिता का अंतिम संस्कार कर 4 दिन बाद ही सेट पर लौट आईं. उन्होंने पूरी शूटिंग पिता को खोने के उस दर्द में की. 

प्रियंका ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि वो उस फाइट सीक्वेंस के जरिए अपना दर्द निकाल रही थीं. उन्होंने अपना सारा गुस्सा और भड़ास लात घूंसे चलाकर निकाला. 

प्रियंका बोलीं- मैं उनके अंतिम संस्कार के चार दिन बाद काम पर वापस चली गई क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पिता मुझसे यही चाहते थे. 

और मैंने अपना सारा दुख उन लड़ाई के सीन्स में डाल दिया. लगातार एक महीने तक हर दिन खतरनाक लड़ाई के सीन्स को फिल्माया था. 

तब तक फिल्म की सभी बॉक्सिंग सीक्वेंस वाले सेट बनकर तैयार हो चुके थे. इसके बाद, प्रियंका ने अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह के साथ गुंडे फिल्म की.

प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी, इसे खूब सराहा गया था, फिल्म ओलंपिक विनर बॉक्सर मैरी कॉम की रियल लाइफ पर बेस्ड थी.