6 FEB 2025
Credit: Instagram
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं, और अपने छोटे भाई की शादी में खूब जलवा बिखेर रही हैं.
प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं, हाल ही में उनकी हल्दी-मेहंदी की रस्म हुई.
इस प्री-वेडिंग फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा ने खूब लाइमलाइट लूटी. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए फ्लोरल प्रिंट ऑफ-शोल्डर गाउन में वो स्टनिंग लगीं.
लेकिन उनके पूरे लुक का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन, उनका बुल्गारी का नेकलेस बना, जो उनके स्टाइल में चार चांद लगा रहा था.
नेकलेस में 7 पीयर शेप के मोर्गनाइट्स, 6 कुशन कट गार्नेट और 9 काबोचोन एमेथिस्ट लगे थे, जो कि बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा था.
महंगे रत्नों से जड़े प्रियंका के इस नेकलेस की कीमत इतनी है कि आप एक बंगला खरीद सकते हैं. बुल्गारी का ये नेकलेस 12 करोड़ का बताया जा रहा है.
प्रियंका ने इस मेहंदी कम कॉकटेल पार्टी में अपने सास-ससुर संग एंट्री ली. वो उनके साथ पोज करती नजर आई थीं.
बताया जा रहा है कि प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अपनी होने वाली पत्नी नीलम उपाध्याय संग 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे.
अब फैंस को तो बस देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के शादी वाले लुक का इंतजार है. अपने अंदाज से वो हर किसी का दिल जीत रही हैं.