4 JAN
Credit Instagram
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस पति और बेटी संग अपनी लाइफ के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अब इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वेकेशन फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में प्रियंका बीच पर पति और बेटी संग चिल करती दिखीं.
एक फोटो में प्रियंका रेड बिकिनी पहने पति निक जोनस संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. वहीं, नन्ही मालती पानी में खेलती दिखीं.
प्रियंका बेटी मालती और पति निक जोनस संग बीच पर खास मोमेंट एन्जॉय करती नजर आईं. तस्वीर में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस बच्चों की तरह लाडली बेटी संग खेल रही हैं.
बीच पर जलवे बिखेरने के साथ प्रियंका ने पूल में भी जमकर मस्ती की. पिंक बिकिनी पहने पूल में स्विमिंग करते हुए प्रियंका किसी जलपरी से कम नहीं लगीं.
प्रियंका की नन्ही लाडली मालती भी बीच वेकेशन को एन्जॉय करती दिखीं. मालती कभी पूल में खेलती दिखीं तो कभी टीवी पर कार्टून एन्जॉय करती नजर आईं.
प्रियंका के फैमिली बीच वेकेशन की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस एक्ट्रेस की पूरी फैमिली पर प्यार लुटा रहे हैं.