ससुराल में प्रियंका की भाभी का ग्रैंड वेलकम, सास-ननद संग दिखी नई दुल्हन, निक बोले- हमारा परिवार...

11 Feb 2025

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सिद्धार्थ ने अपनी लेडी लव नीलम उपाध्याय संग सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया. 

सिंदूर-चूड़े में प्रियंका की भाभी

भाई की शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नई नवेली भाभी का घर में ग्रैंड अंदाज में वेलकम किया. सभी काफी खुश नजर आए. 

निक जोनस ने सिद्धार्थ-नीलम की शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में सिद्धार्थ की नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल में ससुरालवालों संग टाइम स्पेंड करती दिखाई दीं. 

शादी के बाद पिंक साड़ी में नीलम गॉर्जियस लग रही हैं. वो अपना सिंदूर और चूड़ा फ्लॉन्ट करती दिखीं. नीलम और सिद्धार्थ एक दूजे का हाथ थामे दिखे. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. 

भाई-भाभी के साथ प्रियंका चोपड़ा भी पोज देती दिखीं. ग्रे सूट में प्रियंका एलीगेंट लगीं. वहीं, निक कुर्ते पायजामे में छा गए. 

तस्वीर में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और निक जोनस के पेरेंट्स भी दूल्हा-दुल्हन संग पोज देते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर से साफ जाहिर है कि नीलम का चोपड़ा परिवार में शानदार वेलकम हुआ है. 

निक ने बेटी मालती और पत्नी प्रियंका संग एक फैमिली फोटो भी शेयर की है. निक की स्माइल देखकर समझ सकते हैं कि वो प्रियंका संग कितने ज्यादा खुश हैं. 

निक जोनस ने दूल्हा-दुल्हन को शादी की बधाई भी दी. उन्होंने लिखा- मेरे साले साहब और उनकी दुल्हन को बधाई. आपके जीवन में खुशियां बनी रहें. बहुत खुशी है कि हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है.