22 March 2025
Credit: Social Media
सुपरस्टार अक्षय कुमार का जादू इन दिनों बड़े पर्दे पर वैसा नहीं चल पा रहा है जैसा पहले चला करता था. उनकी फिल्में हिट नहीं हो पा रही हैं.
अक्षय की पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' भले ही हिट हुई थी, लेकिन उनके स्टारडम के हिसाब से फीकी पड़ी थी. मगर उससे पहले एक्टर की पिछली कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं जिससे एक्टर भी परेशान हैं.
उन्हीं में से एक फिल्म 'सेल्फी' भी थी जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी. वो उनके करियर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक भी मानी जाती है. अब अक्षय की फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म के बारे में बात की है.
'सेल्फी' के प्रोड्यूसर रहे मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अक्षय ने उनकी फिल्म के लिए एक भी रुपये नहीं लिए हैं.
पृथ्वीराज ने कहा, 'मैंने अक्षय कुमार सर के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने उस फिल्म के लिए एक भी रुपये नहीं लिए थे. उन्होंने कहा था कि अगर फिल्म पैसा कमाएगी, तब मैं पैसे लूंगा.'
'अगर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, तो मैं कोई भी फीस नहीं चार्ज करूंगा.' पृथ्वीराज के साथ 'सेल्फी' को करण जौहर और अक्षय कुमार ने भी प्रोड्यूस किया था.
'सेल्फी' साल 2019 में आई हिट मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का ऑफिशियल रीमेक थी. इसमें अक्षय के अलावा इमरान हाश्मी, नुशरत भरूचा और डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल थे और राज मेहता ने इसे डायरेक्ट किया था.
बात करें अक्षय के प्रोजेक्ट्स की, तो इस साल वो 'हाउसफुल 5', 'जॉली एलएलबी 3', 'केसरी चैप्टर 2' और 'वेल्कम 3' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.