59 की उम्र में प्रोड्यूसर का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मशन, यूजर्स बोले- असली सिकंदर तो ये निकले...

16 MAR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी नेक्स्ट प्रोड्यूस, सलमान खान स्टारर फिल्म सिकंदर ही नहीं बल्कि अपने वेट लॉस को लेकर भी चर्चा में हैं. 

साजिद का वेट लॉस

साजिद ने ऐसा शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लिया है कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो गया है. यूजर्स उन्हें देख हैरान हो रहे हैं. 

साजिद की फोटोज उनकी पत्नी वर्धा ने शेयर करके सभी को होली की मुबारकबाद दी, और पति की तारीफ करते हुए 'हबी'बी लिखा.

साजिद को कैजुअल डेनिम लुक में बेहद लीन और फिट देख यूजर्स शॉक हो गए. कमेंट कर हर कोई पूछ रहा है कि क्या ये सच में साजिद हैं?

साजिद का लुक किसी इंटरनेशनल स्टार से कम नहीं लगा. उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि वो 59 साल के हैं. यूजर्स ने उन्हें हीरो बनने की सलाह तक दे डाली. 

यूजर्स ने वर्धा को रिप्लाई कर पूछा कि भाभी पक्का ना ये अपने साजिद भाई ही हैं ना? वहीं कई और ने लिखा- असली सिकंदर तो ये निकले, क्या गजब लुक है. 

बता दें, बॉलीवुड की रिचेस्ट पर्सनैलिटी में शुमार साजिद की नेटवर्थ 13 हजार करोड़ बताई जाती है. उन्होंने हे बेबी, मुझसे शादी करोगी, हाईवे, हाउसफुल, बाघी जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं.