20 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा शो के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अग्निपथ' से लेकर शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' तक में एक्टिंग की है.
हाल ही में अर्चना ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि एक बार शाहरुख खान को उनकी वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर से डांट खानी पड़ गई थी.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में उन्होंने बताया, 'फिल्म कुछ कुछ होता है में हम एक गाना शूट कर रहे थे कोई मिल गया.'
'यह तब की बात है जब हम महबूब स्टूडियो में इसकी शूटिंग कर रहे थे और मुझे याद है गाना शूट करते समय शायद स्टेज 2 पर, मेकअप रूम काफी दूर थे.'
'शाहरुख के पास एक वैन थी और काजोल के पास नहीं थी. मेकअप रूम दूर थे और मैंने हील पहनी हुई थी. डांस करने के बाद चलना मुश्किल हो रहा था. मैं बैठना चाहती थी. तो शाहरुख ने मुझे अपनी वैन में बैठने को कहा.'
अर्चना आगे कहती हैं, 'शूट करने में काफी लंबा गैप था और मैं वहीं वैन में सो गई. शाहरुख अंदर आए होंगे और सोच रहे होंगे कि इनको सोने देता हूं, मैं वैसे भी शूट पर ही जा रहा हूं.'
'मैं गहरी नींद में थी लेकिन मैं बेहोशी में सुन पा रही थी कि शाहरुख को कॉल आया है और वो धीमी आवाज में बात करते हुए बाहर निकल गए ताकि मैं नहीं जग जाऊं.'
'मेरी नींद ना बिगड़े इसलिए उन्होंने ऐसा किया. ये काफी अच्छा लगा कि उन्होंने अपने को-स्टार के लिए अपनी वैन छोड़ दी.'
हालांकि शाहरुख की यह अच्छाई प्रोड्यूसर यश जौहर को रास नहीं आई. अर्चना बताती हैं, 'यश जौहर, जो फिल्म के प्रोड्यूसर थे, वो गुस्सा हो गए. वो कहने लगे कि तुम अपनी वैन के बाहर क्या कर रहे हो, अंदर जाओ.'
'शाहरुख ने उनको बताया कि मैं अंदर सो रही हूं. यश जी ने फिर पूछा कि कौन सो रहा है तुम्हारी वैन में? तो उन्होंने जवाब दिया कि अर्चना जी. फिर मैं जब उठी, तब मैंने शाहरुख से पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया?'
अर्चना ने ये भी बताया कि शाहरुख की वैन में छुपकर उन्होंने मिठाई भी खाई थी. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मैं जब उठी थी, तो मुझे हमेशा भूख लगी थी.'
'मैंने शाहरुख के फ्रिज से कुछ मिठाइयां भी ली थी. मैंने स्पॉट बॉय को भगा दिया था और आधा डब्बा खा गई थी.'
बात करें अर्चना के काम की तो कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के सीजन 2 में वो नजर आएंगी.