बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को निकाला बाहर, 12 घंटे में शो से पत्ता साफ

18 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान के मच-अवेटेड शो बिग बॉस ओटीटी 2 की 17 जून से धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है.

बिग बॉस में पहले दिन मचा बवाल

शो की प्रीमियर नाइट में सलमान खान ने सभी 13 घरवालों से फैंस को मिलवाया. हर बार की तरह इस बार भी कई जानी-मानी हस्तियां शो का हिस्सा बनी हैं.

बिग बॉस ओटीटी 17 जून की रात से शुरू हुआ है, लेकिन शो को लेकर एक बड़ी और शॉकिंग खबर सामने आ रही है.

शो के पहले ही दिन BB OTT 2 का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है. बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार है, जब 12 घंटे के अंदर कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ है. 

सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बिग बॉस पुनीत सुपरस्टार को घर से बाहर का रास्ता दिखाते हुए सुने जा सकते हैं.

वायरल वीडियो में बिग बॉस पुनीत से कहते हैं- घर के ज्यादातर लोगों का ये फैसला है कि वो पुनीत के साथ एडजस्ट करके घर में नहीं रह सकते हैं. 

बिग बॉस आगे कहते हैं- इसलिए ये पूरे घर का फैसला माना जाएगा कि पुनीत इसी वक्त घर और शो छोड़कर बाहर आएंगे.

इसके बाद पुनीत बिग बॉस के घर से विदा होकर बाहर निकल जाते हैं. पुनीत के शो से बाहर निकलने वाले वीडियो पर उनके फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

सिर्फ एक दिन के अंदर पुनीत सुपरस्टार का शो से बाहर निकलना बिग बॉस के तमाम फैंस के लिए शॉकिंग है.

रिपोर्ट्स की मानें तो पुनीत ने शो में एंट्री करते ही बिग बॉस से पंगा ले लिया था. उन्होंने बिग बॉस से कहा था कि उन्हें किसी वॉर्निंग से डर नहीं लगता है.

कैमरे में देखकर पुनीत ने ये भी कहा था कि उन्हें शो से निकलने पर भी फर्क नहीं पड़ता है. पुनीत को बिग बॉस ने उनके बिहेवियर की वजह से कई बार वॉर्निंग भी दी. 

पुनीत के घर से बेघर होने पर इतना तो तय है कि इस बार बिग बॉस ओटीटी में सर्वाइव करना काफी मुश्किल और चैलेंजिंग होने वाला है.