3 May 2024
Credit: Instagram
सलमान खान के शो बिग बॉस में जब भी पंजाबी हसीना गई है, शो में जमकर धमाल मचा है. चाहे वो शहनाज गिल हो या हिमांशी खुराना.
अब बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए एक पंजाबी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि डेलबर आर्या हैं.
डेलबर जर्मन एक्ट्रेस हैं, जो पिछले कई सालों से पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. वो पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में दिखी हैं.
गुरु रंधावा का गाना 'डाउनटाउन' तो सुना ही होगा. इस गाने में गुरु संग दिखी हसानी डेलबर ही थीं. इस गाने से उन्हें फेम मिला.
डेलबर के पिता फेमस ईरानी एक्टर हैं. उनकी मां सिंगर हैं.एक्ट्रेस का जन्म जर्मनी में हुआ था.
13 साल की उम्र से वो शोबिज में हैं. जर्मनी में कई थियेट्रिकल प्रोडक्शंस में वो काम कर चुकी हैं. इसी दौरान उन्हें एक हिंदी फिल्म मिली थी.
उन्होंने कई कमर्शियल्स में भी काम किया है. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, एमसएस धोनी जैसे सितारों संग स्क्रीन शेयर की है.
वो ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं. उन्हें 6 भाषाएं आती हैं. इनमें हिंदी, जर्मन, इंग्लिश, फारसी, उर्दू, पंजाबी शामिल हैं.
बिग बॉस में पंजाबी हसीनाएं लाइमलाइट में रही हैं. ये शो डेलबर के करियर को माइलेज दे सकता है. हालांकि अभी उनकी एंट्री ऑफिशियल नहीं हुई है.