5 Jun 2024
Credit: Instagram
सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित नामों में से एक हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म Kudi Haryane Val D के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं.
फिल्म में उनके अपोजिट एम्मी विर्क हैं. सोनम और एम्मी की फिल्म 14 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने फैन्स से एक मजेदार बात शेयर की है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि 'एक बार मुझे मेरे एक फैन की वाइफ मिली. उसने मुझसे कहा कि आप सोनम बाजवा हैं. मैंने कहा हां.'
'उसने कहा कि आपकी वजह से मेरी शादी टूट गई है. मुझे समझ नहीं आया कि इस पर कैसे रिएक्ट करना है. मैं कुछ देर के लिए एकदम शांत हो गई.'
'फिर उसने मुझे कहा कि पर इसके लिये मैं आपकी शुक्रगुजार हूं. मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ. क्योंकि वो शख्स मेरे साथ होकर भी आपके लिये पागल था.'
'वो मुझे एक रेड फ्लैग की तरह दिखा. अब मैं शादीशुदा हूं और बहुत खुश हूं.' सोनम कहती हैं कि ये सब सुनकर मैं शॉक थी.
एक्ट्रेस का ये किस्सा सुनकर ये तो पता चल गया कि उनकी पॉपुलैरिटी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है.