LIVE शो में रो पड़े करण औजला, करोड़पति सिंगर को विक्की कौशल ने संभाला, फिर किया भांगड़ा

22 DEC 2024

Credit: Instagram

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और रैपर करण औजला के गानों के फैंस दीवाने हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

क्यों रोए करण औजला?

बीती रात मुंबई में हुए करण औजला के कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सिंगर को क्राउड ने खूब चीयर किया. 

करण औजला के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने भी सरप्राइज एंट्री करके फैंस की एक्साइटमेंट डबल कर दी. 

मगर अपने गानों से फैंस को झूमने पर मजबूर करने वाले करण औजला फैंस का प्यार देख स्टेज पर ही इमोशनल हो गए. उन्हें अपने पेरेंट्स की याद आ गई. 

लाइव शो में ही करण औजला की आंखों से आंसू बहने लगे. करण को रोता देख विक्की कौशल ने उन्हें संभाला और उन्हें चीयर किया.

विक्की कौशल ने करण औजला को गले लगाकर कहा- मुझे आप पर बहुत गर्व है. मुंबई आपको प्यार करती है. पंजाब आपको प्यार करता है. इंडिया आपको प्यार करता है. 

विक्की से तारीफें सुनकर करण औजला भी मुस्कुराने लगे. उनका चेहरा खुशी से खिल उठा. कॉन्सर्ट में मौजूद ऑडियंस ने भी करण को खूब चीयर किया. 

करण औजला ने फिर कॉन्सर्ट में अपने कई सुपरहिट गाने गाकर लोगों को क्रेजी कर दिया. विक्की कौशल भी स्टेज पर करण के गानों पर थिरकते नजर आए. दोनों स्टार्स की बॉन्डिंग देख फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया.