10 DEC
Credit: Instagram
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर झुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल के अलावा पुष्पा 2 के एक और किरदार की इंटरनेट पर चर्चा हो रही है.
विलेन के रोल में दिखे तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए हैं. कई यूजर्स उन्हें इंडियन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या समझ रहे हैं.
क्रुणाल हार्दिक पंड्या के बड़े भाई हैं. उनके और तारक के लुक में समानता सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक है. कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
तारक ने मूवी में बुग्गा रेड्डी का रोल किया है. वो पुष्पा 2 के विलेन हैं. जिसका क्लाइमैक्स के वक्त अल्लू अर्जुन संग सामना होता है.
उनकी अपीयरेंस देख लोगों को लगता है तारक-क्रुणाल के फीचर्स मिलते हैं. एक शख्स ने लिखा- क्रुणाल को पुष्पा 2 से डेब्यू के लिए बधाई. दूसरे ने पूछा- क्रुणाल का पुष्पा 2 में गेस्ट रोल?
क्रुणाल संग तारक के लुक्स मैच करने की खबरों ने पुष्पा 2 को और भी हाईप दे दिया है. तारक को भी फैंस के बीच ट्रेंड होने का मौका मिला है.
तारक साउथ के जाने माने एक्टर हैं. वो कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुके हैं. 2017 से कन्नड़ फिल्म Ajaramara से उन्होंने डेब्यू किया था.
वो KGF, देवरा पार्ट-1, का हिस्सा रहे हैं. फैंस ने तारक के लुक्स को सिर्फ क्रुणाल पंड्या से ही कंपेयर नहीं किया है. वो उन्हें अजय देवगन का हमशक्ल भी बता चुके हैं.