12 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ के आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' देह से लेकर विदेशी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
'पुष्पा 2' की दमदार कमाई को देखते हुए इसकी टीम ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मीडिया से रूबरू हुए और सभी को शुक्रिया कहा.
इस मौके पर उनसे कुछ मजेदार सवाल किए गए. 'पुष्पा 2' में अल्लू का किरदार पुष्पा राज अपनी पत्नी श्रीवल्ली के लिए शहर के सीएम को बदलवा देता है. ऐसे में एक्टर ने कहा गया कि देश के 38 करोड़ पति उनसे नाराज हैं.
पत्नियों की नाराजगी है कि 'पुष्पा 2' में पुष्पा राज का श्रीवल्ली के लिए जेस्चर देखकर उनकी पत्नियां उनसे शिकायत कर रही हैं और उन्हें ताने मार रही हैं. ऐसे में पतियों को अल्लू अर्जुन क्या सलाह देना चाहेंगे.
इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'वाइफ के सामने झुको.' इसके बाद उन्होंने अपनी बात को बदलकर कहा, 'असल में औरत के सामने झुको.' ये सुनकर सभी लोगों ने अल्लू अर्जुन के लिए तालियां बजाई.
इस इवेंट में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन यरनेनी और वाई रवि शंकर भी मौजूद थे. साथ ही फिल्म डिस्ट्रिब्यटर अनिल थडानी भी इवेंट का हिस्सा बने.
'पुष्पा 2' ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. तो वहीं भारत में भी ये 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. दर्शकों से इसे खूब प्यार मिल रहा है.