इंडस्ट्री छोड़ना चाहते हैं पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार! यूजर्स बोले- अल्लू अर्जुन जिम्मेदार

24 DEC

Credit: Instagram

अल्लू अर्जुन की पावरपैक्ड फिल्म पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है.

सुकुमार का शॉकिंग बयान

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म तीसरी हफ्ते में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इंडिया में 19 दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 1074.85 करोड़ है.

इस बीच पुष्पा जैसी एपिक फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सुकुमार ने फैंस को हैरान कर दिया है. हैदराबाद में हुए एक इवेंट में उन्होंने सिनेमा को छोड़ने की बात कही.

ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए. साउथ सुपरस्टार रामचरण को भी शॉक्ड देखा गया. आखिर सुकुमार ने ऐसा क्यों कहा. चलिए जानते हैं.

इवेंट में सुकुमार से पूछा गया कि वो एक ऐसी चीज बताएं जिसे छोड़ना चाहते हों. इसके जवाब में डायरेक्टर ने बिना कुछ सोचे कहा- सिनेमा.

वैसे सुकुमार ने ये सब मस्ती मजाक में कहा था. फिर भी उनके जवाब को सुनकर वहां मौजूद लोग शॉक्ड दिखे. सुकुमार के बगल में बैठे रामचरण भी सरप्राइज हुए.

रामचरण ने हाथों से नहीं का इशारा किया. फिर अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हुए कहा कि सुकुमार को फिल्ममेकिंग नहीं छोड़नी चाहिए.

सुकुमार का ये वीडियो देखने के बाद यूजर्स का मानना है संध्या थियेटर में हुए विवाद से डायरेक्टर तंग आ गए हैं. इसलिए वो फिल्मों को छोड़ने की बातें कहने लगे हैं.

एक यूजर ने लिखा- इसका पूरा क्रेडिट अल्लू अर्जुन का जाता है. दूसरे ने कहा- लगता है फिल्म और अल्लू अर्जुन को लेकर हुए राजीनितिक विवाद से सुकुमार फ्रस्ट्रेट हो गए हैं.

ज्यादातर यूजर्स ने डायरेक्टर की ऐसी बातों की वजह अल्लू अर्जुन को माना है. मालूम होग, 4 दिसंबर को संध्या थियेटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मची थी.

इसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं उसका 9 साल बेटा अस्पताल में गंभीर हालत में है. भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार भी हुए थे.