अल्लू अर्जुन-रश्मिका नहीं, ये स्टार्स थे 'पुष्पा' डायरेक्टर की पहली पसंद, अलग होती पिक्चर

5 DEC 2024

Credit: Instagram

पुष्पा 2: द रूल रिलीज हो गई है, पहले शो से ही कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए थियेटर्स के बाहर फैंस की भगदड़ मच गई.  

अल्लू अर्जुन नहीं होते हिस्सा

पुष्पा पार्ट 1 से ही अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहा. हर कोई इन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब था. 

लेकिन खबरे हैं कि ये तीन स्टार्स फिल्म का हिस्सा होने ही नहीं वाले थे. डायरेक्टर सुकुमार की फर्स्ट चॉइस तो कोई और ही एक्टर्स थे. 

मेकर्स ने पहले अल्लू, रश्मिका या फहाद नहीं बल्कि दूसरे एक्टर्स को अप्रोच किया था, लेकिन उन सभी ने पुष्पा फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. 

रिपोर्ट्स हैं कि पुष्पा राज का किरदार पहले महेश बाबू को ऑफर किया गया था, लेकिन डायरेक्टर के साथ कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से उन्होंने मना कर दिया. 

ऐसे ही श्रीवल्ली के रोल के लिए पहले समांथा को कास्ट किया जाना था, लेकिन शेड्यूल की गड़बड़ की वजह से वो भी पीछे हट गईं.

साथ ही कहा गया कि समांथा सुकुमार की रंगस्थालम के बाद फिर से गांव की लड़की का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं.

इसी तरह फहाद फासिल के किरदार के लिए भी पहले विजय सेतुपति को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने भी डेट इशूज की वजह रिजेक्ट कर दिया था.

इसके बाद जो हुआ वो अपने आप में हिस्ट्री है. पुष्पा 2: द रूल अब रिलीज हो चुकी है और फिर एक बार सक्सेस का परचम बुलंद कर रही है.