कौन है पुष्पा 2 के ट्रेलर में नजर आया भयानक आदमी, क्या श्रीवल्ली की हत्या से जुड़ा है कनेक्शन?

19 Nov 2024

Credit: Instagram

आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर आते ही धमाल मचाने लगा है. इस ट्रेलर को लोग पसंद तो खूब कर रहे हैं, पर इसमें एक रहस्यमयी किरदार सबका ध्यान खींच रहा है.

'पुष्पा 2' का भयानक किरदार

ट्रेलर के लगभग बीचों बीच एक किरदार की झलक नजर आती है. ये झलक पलक झपकने भर में गायब भी हो जाती है. मगर इतने भर में ये किरदार आपके दिमाग में घुस जाता है. 

आधा गंजा, गले में चप्पलों की माला, माथे पर बड़ी लाल बिंदी, होठों के बगल में राक्षस के दांतों जैसा पेंट और विचित्र मेकअप के साथ ये किरदार बहुत भयानक लग रहा है. 

'पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर देखने के बाद लोग इस किरदार से ध्यान नहीं हटा पा रहे. लोग ये जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि आखिर ये किरदार है कौन?

ट्रेलर में नजर आ रहा ये किरदार, तेलुगू एक्टर श्रीतेज का निभाया हुआ लगता है. 'पुष्पा पार्ट 1' की कहानी में पुष्पा राज के दो सौतेले भाई थे. इनमें से बड़े वाले ने उसकी शादी में काफी क्लेश किया था.

'पुष्पा 2' ट्रेलर में नजर आ रहा भयानक किरदार, पुष्पा राज का दूसरा छोटा भाई लगता है. इस किरदार का नाम है- मोलेटी धर्म राज. और इसे निभाया है एक्टर श्रीतेज ने. 

श्रीतेज का ये भयानक अवतार फिल्म के 'गंगाम्मा जतारा' सीक्वेंस का हिस्सा है. इसी सीक्वेंस में अल्लू अर्जुन भी एक विचित्र अवतार में नजर आने वाले हैं, जो पहले पोस्टर पर शेयर किया गया था.

धार्मिक यात्राओं को बहुत जगह लोग 'जात्रा, जतरा या जतारा' कहते हैं. 'गंगाम्मा जतारा' तिरुपति शहर की ग्रामदेवी मानी गईं श्री तातैयागुंटा गंगम्मा की एक राक्षस पर विजय का प्रतीक है. 

श्रीतेज का इस सीक्वेंस में राक्षसी भेष में दिखना ये हिंट है कि कहानी में वो शायद पुष्पा राज की पत्नी, श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) के साथ कुछ बुरा करने वाले हैं. और यहीं पर उनकी फाइट पुष्पा से होगी.

कुछ समय पहले ये अफवाह भी चल रही थी कि मेकर्स 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली को मरता भी दिखा सकते हैं. अब रेडिट के यूजर्स में चर्चा है कि धर्म राज का ये सीन कहीं, श्रीवल्ली की हत्या से जुड़ा ही तो नहीं!

श्रीतेज ने 2013 में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो पर्दे पर आंध्र प्रदेश के दो मुख्यमंत्रियों- वाई एस राजा शेखर रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू के किरदार निभा चुके हैं. 

पर्दे पर कई दमदार किरदार निभा चुके श्रीतेज, तेलुगू के यंग प्रॉमिसिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनकी एक झलक ने इतना शोर मचा दिया है, 5 दिसंबर को फिल्म में उन्हें देखना मजेदार होगा.