17 NOV 2024
Credit: Youtube Screen grabs
बिहार के पटना का गांधी मैदान आज अल्लू अर्जुन के फैंस के हुंकार से हिल गया. पुष्पा 2 द रूल का ट्रेलर यहां लॉन्च किया गया.
पुष्पा 2 का ट्रेलर जितना धमाकेदार रहा उससे कहीं ज्यादा अल्लू अर्जुन फैंस का दिल जीत गए. वहीं डायलॉग्स ने तो तूफान ही ला दिया.
क्योंकि इस बार पुष्पा सिर्फ फायर नहीं बल्कि वाइल्ड फायर बनकर ऑडियन्स के बीच आया है. मतलब और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है.
अल्लू अर्जुन ने जितना पुष्पा पार्ट वन में अमेज किया था उससे कहीं ज्यादा हैरानी फैंस को इस बार होगी. क्योंकि एक्टर ने एक, दो नहीं बल्कि कई लुक्स बदले हैं.
हर बार अर्जुन के लुक और अंदाज ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर दिया. वो कभी हेलिकॉप्टर से छलांग लगाते तो कभी पाइरेट्स का लुक लिए दिखे.
कहीं अर्जुन सैटिन कपड़ों में 70s का विलेन बने दिखे तो कहीं साउथ का फाइन टच लिए अपना दबदबा कायम करते नजर आए.
कुछ महीनों पहले जारी पोस्टर में अल्लू का साड़ी अवतार तो हर किसी ने देखा था, यहां वो उसी लुक में परफॉर्मेंस भी देते दिखे हैं.
हालांकि थोड़ी निराशा श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना ने की है, जिनके लिए कहा तो गया था कि इस बार उनका रोल ज्यादा होगा लेकिन ट्रेलर में वो महज कुछ सेकेंड्स के लिए ही दिखी हैं.
उसमें भी 'एनिमल' फिल्म की तरह पति को संभालती, उनसे पुष्पा स्टाइल में पैर छूआती नजर आईं. अब देखना तो दिलचस्प होगा कि 5 दिसंबर को फिल्म क्या कमाल दिखाती है.