अल्लू अर्जुन को ग‍िरफ्तार करने पहुंची पुल‍िस, देखकर रोने लगीं पत्नी, एक्टर ने कराया चुप

13 DEC

Credit: Instagram

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर शॉकिंग खबर आई है. उन्हें संध्या थियेटर केस में गिरफ्तार कर लिया गया है.

गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन

एक तरफ जहां उनकी फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दूसरी तरफ एक्टर को उनके घर पर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची. 

जिस दौरान पुलिस एक्टर के घर आई उस वक्त का वीडियो सामने आया है. अल्लू अर्जुन को पुलिस के साथ बातचीत करते इसमें देखा जा सकता है.

अल्लू पुलिस के साथ पार्किंग एरिया में हैं. पत्नी स्नेहा भी एक्टर के साथ मौजूद हैं. एक्टर रोती हुई पत्नी को समझाते हुए दिखे. इसके बाद स्नेहा मुस्कुराने लगती हैं.

वीडियो मे एक्टर चाय पीते हुए नजर आते हैं. उन्हें देखकर नहीं लगता वो गिरफ्तारी को लेकर कहीं से भी परेशान हैं. वो पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते नजर आए.

इसके बाद एक्टर पुलिस के साथ गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं. फैंस के बीच अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की न्यूज ने हलचल पैदा कर दी है.

मालूम हो, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थियेटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी. वहां अल्लू को देख लोग बेकाबू हो गए. इस भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत और कई लोग घायल हुए थे.

अल्लू ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए मृत महिला के परिवार को 25 लाख का मुआवजा दिया था. बावजूद इसके ये मामला अभी तक शांत नहीं हुआ है.