17 FEB 2025
Credit: Instagram
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा-2' में जाली रेड्डी का किरदार निभाने वाले एक्टर डाली धनंजय (Daali Dhananjaya) ने शादी कर ली है.
Credit: Credit name
एक्टर ने डॉ. धन्यता गौराकलर (Dr Dhanyatha Gauraklar) के साथ इंटीमेट वेडिंग करके नई जिंदगी की शुरुआत की है.
न्यूलीवेड कपल डाली धनंजय और डॉ. धन्यता गौराकलर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
शादी में दूल्हे राजा डाली धनंजय ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दिए. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते को वेष्टि के साथ टीमअप किया.
वहीं, डाली की दुल्हनिया साड़ी में नजर आईं. उन्होंने मल्टीलेयर नेकलेस, मैचिंग वेस्ट बेल्ट, मांग टीका और झुमके पहनकर अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया.
शादी की तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन एक दूजे संग रोमांटिक होते नजर आए. एक्टर डाली ने अपनी दुल्हनिया को मंडप पर प्यार से Kiss किया. एक्टर की दुल्हनिया भी उन्हे Kiss करती दिखीं.
मंडप पर शादी की रस्में निभाते हुए डाली और उनकी दुल्हनिया काफी खुश नजर आए. दोनों एक दूजे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.
इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.
डाली धनंजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में दिखे थे, जिसमें उन्होंने जाली रेड्डी का किरदार निभाया था.
एक्टर अब जल्द ही कन्नड़ की एक्शन ड्रामा फिल्म 'उत्तरकांड' में नजर आएंगे. फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.