5 DEC
Credit: Instagram
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस दीवाने हैं. 3 साल के इंतजार के बाद उनकी फिल्म पुष्पा 2 थियेटर्स में रिलीज हुई है.
सोशल मीडिया पर मूवी को पब्लिक ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. इसे अल्लू के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया गया है.
इंटरनेट पर फिल्म का एक सीन वायरल है. जिसमें अल्लू अर्जुन साड़ी पहनकर धमाकेदार डांस कर रहे हैं.
इस गंगम्मा जातरा सीन को मेकर्स ने ग्रैंड स्केल पर शूट किया है. कहा जाता है 6 मिनट के इस सीन के लिए 60 करोड़ खर्च किए गए हैं.
ये सीन गंगम्मा थल्ली यात्रा के दौरान का है. ये जातरा तिरुपति में निकाली जाती है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ये सीन 30 दिनों में शूट हुआ है.
सीन में अल्लू साड़ी, घुघंरू और डार्क मेकअप लगाए डांस कर रहे हैं. उन्हें एक्शन करते हुए भी देखा गया है.
अल्लू ने डांस इतना तगड़ा किया है कि फैंस उनके लिए नेशनल अवॉर्ड की मांग कर रहे हैं. उनके एक्सप्रेशंस भी कमाल के हैं.
हाथ में चाबुक लेकर अल्लू अर्जुन अंगारों पर झूम रहे हैं. इस क्लिप ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. आपको कैसा लगा ये डांस सीक्वेंस?