मां बनीं 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली, बेटी को दिया जन्म, खुशी से नाचे पति

28 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है. सोनाली की इस खुशखबरी को सुन फैंस झूम उठे हैं.

सोनाली बनीं मां

आशीष सजनानी ने खुशी से झूमते हुए अपनी वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इसमें वो अस्पताल के कपड़े और मास्क पहने उछल-उछलकर नाच रहे हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हमारी बेबी आ गई है. आशीष सजनानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूजर्स कपल को खूब बधाई दे रहे हैं.

एक दिन पहले ही सोनाली सहगल ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में फोटोज शेयर की थीं. यूजर्स उनके प्रेग्नेंसी स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे थे.

सोनाली सहगल ने जून 2023 में बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग शादी रचाई थी. शादी के करीब डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस मां बनी हैं.

करियर की बात करें तो सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा' 1 और 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म से उन्हें खास पहचान मिली. एक्ट्रेस ‘सोने के टीटू की स्वीटी’ में भी दिख चुकी हैं.

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी को हमारी ओर से पेरेंट्स बनने की ढेरों बधाई!