4 दिन पहले एक्ट्रेस बनी मां, नन्ही राजकुमारी को दिया जन्म, रिवील किया नाम

2 Dec 2024

Credit: Sonnalli Seygall

एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 27 नवंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया. नन्ही राजकुमारी का इन्होंने नामकरण किया है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इसके बारे में जानकारी दी. 

सोनाली ने बताया बेटी का नाम

नन्ही परी का नाम सोनाली ने शुक्र ए सजनानी रखा है. पोस्ट में सोनाली ने बेटी की पहली झलक शेयर की है. हाथ में घर आई लक्ष्मी के पैर लेते हुए हार्ट साइन बनाया है. 

सिर्फ इतना ही नहीं, सोनाली के पति आशेष ने अपने हाथ पर बेटी का नाम गुदवाया हुआ है. वो भी देवनागरी स्क्रिप्ट में. सोनाली ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

सोनाली ने लिखा- हम अपनी प्यारी सी नन्ही परी को आप सभी से रूबरू कराना चाहते हैं. जिसका नाम हमने शुक्र रखा है. इसका मतलब होता है, धन्यवाद, जो हम हमेशा अपने दिल में लाइफ में मिली चीजों के लिए रखते हैं.

"ये हमारी लिटिल मिरेकल है. हमारी जिंदगी को इसने प्यार और खुशियों से भरा है. उम्मीद करते हैं कि ये लाइफ के हर मोमेंट में ब्यूटी देखे."

"इसकी जिंदगी खुशियों से भरे. क्योंकि ये हमारी जिंदगी में जो खुशियां लेकर आई है, उसको जाहिर करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है."

"इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है शुक्र. हमारी जिंदगी की खुशी हो तुम." बता दें कि सोनाली सहगल फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के लिए मशहूर हैं.