प्रेग्नेंट है 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस, शादी के 1 साल बाद बनेंगी मां, कब है डिलीवरी?

16 Aug 2024

Credit: Instagram

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने गुडन्यूज सुनाई है. वो अपने पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.

मां बनने वाली हैं सोनाली

सोनाली ने इंस्टा पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने 7 जून 2023 को बिजनेसमैन आशीष सजनानी संग शादी की थी.

शादी के 1 साल बाद एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजने वाली है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो स्नैक्स खाती नजर आ रही हैं.

बेड पर चॉकलेट, बुक्स और बाकी खाने की आइटम्स पड़ी हैं. सोनाली के पति के साथ में दूध की बोतल है.

सोनाली जिमवियर में बैठे हुए पोज दे रही हैं. उनका बेबी बंप तस्वीर में फ्लॉन्ट होता है. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस 'आयुर्वेद मामा' नाम की बुक पढ़ रही हैं.

उनके बगल में बैठा डॉगी भी बुक रीड करता दिखा. कवर पर लिखा है- कैसे बड़ा भाई बनना है. तीसरी फोटो में टेबल पर बुक 'द डेली डैडी' रखी नजर आती है.

इन फोटोज को देखकर लगता है घर में आने वाले नन्हे मेहमान के लिए सभी जोर शोर से तैयारी करने में लगे हैं. सब बेबी के लिए एक्साइटेड हैं.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- बीयर बोतल से बेबी बोतल तक, आशीष की लाइफ बदलने वाली है. मेरे लिए कई चीजें सेम रहेंगी.

पहले मैं अपने लिए खाती थी. अब मुझे 2 लोगों के लिए खाना है. इस बीच शमशेर (डॉगी) अच्छा बड़ा भाई बनने के नोट्स ले रहा है.

सोनाली ने बताया उनकी डिलीवरी दिसंबर 2024 को होगी. फैंस और सेलेब्स ने एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट होने पर बधाई दी है.