27 OCT
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति अब मिस से मिसेज बनने जा रही हैं. सुरभि आज अपने सपनों के शहजादे सुमित सुरी संग शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करेंगी.
बॉयफ्रेंड सुमित संग सात फेरे लेकर जन्मों-जन्म तक साथ रहने की कसमें खाने से पहले सुरभि ने प्री-वेडिंग फंक्शन में खूब धूम मचाई.
मेहंदी के बाद अब सुरभि की हल्दी की रस्म हुई. एक्ट्रेस ने हल्दी सेरेमनी से अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
दूल्हा-दुल्हन सुरभि और सुमित एक दूसरे को प्यार से हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे.
हल्दी के फंक्शन में सुरभि ने ढोल पर जमकर डांस किया. एक्ट्रेस अपनी शादी के जश्न में पूरी तरह से डूबी नजर आईं.
सुरभि और सुमित की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.
हल्दी में सुरभि अपने दूल्हे संग रोमांटिक होती भी दिखीं. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स दे रही है.
बता दें कि सुरभि और सुमित आज 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. फैंस को अब कपल की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है.