22 OCT
Credit: Social Media
'टीवी की नागिन' सुरभि ज्योति जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सुरी संग शादी रचाने वाली हैं.
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरभि और सुमित 27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिजॉर्ट में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक होने वाले हैं.
सुरभि की शादी की खबरों ने फैंस को खुश कर दिया है. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर एक्ट्रेस को कब और कैसे सुमित सुरी से प्यार हुआ. चलिए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी.
बता दें कि सुरभि और सुमित पहली बार सेट पर ही मिले थे. 'हांजी द मैरिज मंत्रा' के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई.
म्यूजिक वीडियो में दोनों दुल्हन-दूल्हा बने थे. शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं.
लंबे समय से दोनों रिश्ते में हैं. लेकिन उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया.
लेकिन वेकेशन और आउटिंग से दोनों की वायरल तस्वीरों ने उनके प्यार को हमेशा जगजाहिर किया.
बता दें कि सुरभि और सुमित इस साल की शुरुआत में शादी करके एक होना चाहते थे, लेकिन तैयारियां पूरी ना होने और वेडिंग वेन्यू ना मिलने पर दोनों ने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी थी.
मगर अब ऐसी खबरें हैं सुरभि और सुमित इसी महीने 27 तारीख को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के रिजॉर्ट में शादी करके एक होने वाले हैं.
सुरभि और सुमित की बात करें तो दोनों लंबे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सुरभि को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान 'कुबूल है' और 'नागिन 3' से मिली. टीवी शोज के अलावा सुरभि पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
वहीं उनके होने वाले पति सुमित सुरी भी एक एक्टर हैं. सुमित ने कई फिल्मों और वेब शो में काम किया है.