बेटे की खातिर दुबई में बसा एक्टर, करोड़ों की यॉट का है मालिक? बताया सच

13 Feb 2025

Credit: Instagram

आर. माधवन बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स में शुमार हैं. उन्होंने 'रहना है तेरे दिल में', 'शैतान', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में काम किया है. 

माधवन के पास कितनी दौलत?

आर माधवन अब परिवार संग दुबई में रहते हैं. कोविड टाइम के दौरान बेटे को स्विमिंग ट्रेनिंग में सपोर्ट करने के लिए वो दुबई में ही शिफ्ट हो गए थे. वहां वो आलीशान जिंदगी जीते हैं. 

आर माधवन ने अब दुबई में अपने लग्जूरियस लाइफस्टाइल पर बात की है. Mashable’s Dubai series में माधवन ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि उनके पास कितना पैसा है.

एक्टर ने कहा कि जब वो यंग थे, तब अपनी पासबुक के जरिए बैंक बैलेंस का पूरा ट्रैक रख सकते थे. लेकिन अब ये प्रोसेस काफी मुश्किल हो चुका है. 

अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हिसाब बराबर' पर बात करते हुए माधवन बोले- मैं अपने बैंक अकाउंट को लेकर काफी इनसिक्योर हूं. मुझे सच में नहीं पता कि मेरे पास कितने पैसे हैं और मैं इसकी कितनी जांच कर सकता हूं.

माधवन ने ये भी कहा कि लोगों को लगता है कि वो शानदार यॉट के मालिक हैं, लेकिन ये सच नहीं है. एक्टर बोले- मेरे पास एक सिंपल, छोटी बोट है, जो फैमिली के लिए काफी है.

मैं सच में कैप्टन का लाइसेंस चाहता था. मैं हर साल कुछ नए स्किल्स सीखना चाहता हूं. कोविड के दौरान मैंने जो नया स्किल सीखा, वो कैप्टन का लाइसेंस पाना है. मैंने नाव चलाना भी सीखी है.

माधवन आगे बोले- ये मुश्किल नहीं है. 10-15 दिन बैठकर पढ़ाई करनी होती है. फिर एग्जाम और कुछ प्रैक्टिकल्स देने पड़ते हैं और फिर लाइसेंस मिल जाता है.