आर माधवन के पीछे पड़ीं लड़कियां, टूटने वाली थी शादी, फिर निकाला ये तोड़

30 Nov 2024

Credit: R Madhavan

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आर माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनका शादी को 25 साल हो गए हैं और वो खुश हैं.

टूटने वाली थी माधवन की शादी

पर एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा भी आया था, जब एक्टर की पत्नी सरीता उनपर शक करने लगी थी. जब आर माधवन एक्टर बने थे तो सरीता काफी इनसिक्योर हुई थीं. 

हालांकि, बाद में जब कुछ फाइनेंशियल निर्णय माधवन ने लिए और पैसे को सही जगह इनवेस्ट किया तो सरीता को तसल्ली हुई. 

आर माधवन ने कहा- मैं एक्टर बना. फैन्स के बीच मेरी चॉकलेटी बॉय की इमेज बनी. लड़कियां मुझे बहुत पसंद करती थीं. जाहिर सी बात है कि अगर पत्नी होगी तो उसमें इस बात की इनसिक्योरिटी भी बढ़ेगी. 

"मैं ये बात अच्छी तरह जानता था कि इनसिक्योरिटी एक शादी तोड़ने के लिए काफी होती है. मैंने पेरेंट्स से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने ये सोचा हुआ था कि हम अपनी जिंदगी एक-दूसरे के साथ बिताएंगे और इस बात पर टिके रहे."

"तुम भी खुद को ये बात समझाकर रखो कि सबकुछ अच्छा ही होगा. तभी तुम अपनी शादी को बचा सकते हो. मेरे पेरेंट्स का हमेशा से ज्वॉइंट अकाउंट था."

"मैंने भी यही पैंत्रा अपनाया. ज्वॉइंट अकाउंट बनाया और उसको कहा कि मैं तुमपर और तुम मुझपर विश्वास रखना. जितना ये अकाउंट मेरा है, उतना ही ये तुम्हारा भी है."

"मेरी इस फाइनेंशियल अप्रोच ने हमारा रिश्ता बचाया है. मैं कितना कमा रहा हूं, उसको सब पता था और वो ही इकोनॉमिक्स को सम्भालती थी. हमने आजतक जो भी गाड़ियां या घर खरीदे, सभी में मेरा और उसका दोनों का नाम है."