एक्टर ने पोस्ट की शर्टलेस PHOTO, देखकर तिलमिलाई पत्नी, बोली- ये क्या?

30 Jan

Credit: R Madhavan

साल 2000 में आर माधवन कुछ रोमांटिक फिल्मों का हिस्सा रहे थे. जिसके बाद इन्हें 'चॉकलेट बॉय' का टैग मिला. माधवन पिछले 25 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 

माधवन ने सुनाया किस्सा

मजाल है कि एक्टर अपने लुक्स से दर्शकों को इम्प्रेस न करें. हर बारी माधवन कुछ अलग लुक कैरी करते हैं. फीमेल फैन्स इनकी दीवानी रहती हैं. 

एक बारी माधवन ने खुद की शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसे देखने के बाद पत्नी सरिता का रिएक्शन अलग था. इसके बारे में माधवन ने बताया. 

साल 2017 में माधवन ने शर्टलेस पिक्चर पोस्ट की थी. एक्टर ने कहा- मैं अपनी पत्नी के साथ कॉल पर था. उसने मुझे पूछा कि तुमने वजन कम किया है क्या. 

"मैंने तुरंत फोटो क्लिक की और उसको भेजी. मैं उस समय 'विक्रम वेधा' की शूटिंग कर रहा था. मैंने फोटो भेजी और कहा कि पतला हो गया हूं भाई."

"वो फोटो मैंने पोस्ट की और वायरल हो गई. मेरी पत्नी ने कहा- अपनी उम्र में रहकर बिहेव करो. ये क्या कर रहा है. ऐसे नंगा फोटो-वोटो डालकर."