18 FEB 2025
Credit: Instagram
आर माधवन और सरिता 1999 में शादी के बंधन में बंधने से पहले आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. कपल का एक बेटा भी है.
माधवन को अक्सर ही फीमेल अटेंशन्स मिलती रहती है, इससे उनकी पत्नी को भी काफी जलन होती है. फिल्म फेयर से इस बारे में एक्टर ने बात की.
माधवन ने कहा कि उन्हें जरूर जलन होनी चाहिए. शादी के बाद मैं एक अच्छा फिल्म एक्टर बन गया. जब तक रहना है तेरे दिल में रिलीज हुई, तब तक मेरी शादी हो चुकी थी.
इसलिए, वो मुझे मिलती इस फीमेल अटेंशन को देखते हुए आई हैं. वहीं, वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं.
जब वो शाहरुख खान को देखती हैं तो उनके घुटने कांपने लगते हैं और वो पिघल जाती हैं. इसलिए, वो समझती हैं कि जब लड़कियां अपने आदर्श को देखती हैं तो उन्हें क्या महसूस होता है.
इसलिए, वो बहुत मिलनसार रही हैं. कभी-कभी, मैं महसूस कर सकता हूं कि वो सोचती हैं, 'क्या ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो रहा है?'
माधवन आगे बोले कि अब, उन्होंने मुझसे ये भी कहना शुरू कर दिया है कि मैं इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दूं और अपनी उम्र का लिहाज करते हुए बिहेव करना शुरू कर दूं.
लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें जलन होती है. मुझे लगता है कि वो भी सही हैं और चाहती हैं कि मैं अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार करूं.