11 मई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक अब इंटरनेशनल स्टार बनने जा रहे हैं.
अशोक ने राधिका आप्टे के साथ फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में काम किया है. ये डायरेक्टर करण कंधारी की डेब्यू फिल्म है, जिसका प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होने वाला है.
अशोक ने 'सिस्टर मिडनाइट' का टीजर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. एक्टर ने बताया कि कान्स के Directors' Fortnight में 19 मई को उनकी मूवी का प्रीमियर होगा.
फिल्म के टीजर में राधिका आप्टे को एकदम अलग अवतार में देखा जा सकता है. वो अशोक की पत्नी का रोल निभा रही हैं. राधिका यहां अपने बुद्धू पति और पड़ोसियों से परेशान हैं.
Directors' Fortnight की बात करें तो ये कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के साथ-साथ चलने वाला इंडिपेंडेंट सेक्शन है, जिसका आयोजन फ्रेंच डायरेक्टर्स गिल्ड करता है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म के प्रीमियर के लिए अशोक पाठक और राधिका आप्टे को फैंस और सेलेब्स से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.
इसके अलावा अशोक पाठक को 'पंचायत' के सीजन 3 में देखा जाने वाला है. ये शो प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज होगा. इसमें सभी पुराने सितारे नजर आएंगे.