13 Dec 2024
Credit: Radhika Apte
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे मां बन गई हैं. शादी के 12 साल बाद इन्होंने नन्हे मेहमान का इस दुनिया में स्वागत किया है.
राधिका ने ये न्यूज बेबी डिलीवर करने के एक हफ्ते बाद फैन्स के साथ शेयर की. दरअसल, एक्ट्रेस ने ब्रेस्टफीड करवाते हुए एक फोटो शेयर की.
इस फोटो में राधिका के चेहरे पर स्माइल नजर आ रही है. बेबी ब्रेस्टफीड कर रहा है और राधिका साथ ही साथ काम भी कर रही हैं.
राधिका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पहली वर्क मीटिंग वो भी बेबी होने के बाद. बेबी एक हफ्ते का हो गया है.
राधिका के चेहरे पर थकान भी साफ नजर आ रही है. फैन्स एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि कुछ महीने पहले राधिका एक इवेंट में ब्लैक फिटेड ड्रेस पहने नजर आई थीं, जहां उनका बेबी बंप दिखा था. राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी भी काफी सीक्रेट रखी.
इसके अलावा राधिका ने विदेशी से जब शादी की थी तो वो भी अंडररैप्स रकी थी. कई साल बाद राधिका ने पति से फैन्स को रूबरू करवाया था.